कानपुर

 

कानपुर नगर निगम, खेलो इंडिया और फिट इंडिया के सहयोग से आर्यनगर में संचालित द स्पोर्ट्स हब में ईडब्लूएस के बच्चों के लिये एक अगस्त से शुरू होने वाले नये प्रशिक्षण सत्र के लिये 21 जुलाई रविवार को ट्रायल हुए। अब ट्रायल में चयनित होने वाले बच्चों को आधुनिक सुविधा से लैस परिसर में क्वालीफाई कोचों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। चार स्तरीय चयन प्रक्रिया के बाद बच्चों का आकलन उनके नंबरों के आधार पर करके उन्हें अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा।

 

V/o ट्रायल प्रक्रिया रविवार 21 जुलाई को सुबह सात बजे से शुरु हुई। टीएसएच में प्रवेश के लिये कुल 604 बच्चों ने आवेदन किया था जिनमें से 365 आवेदनों को ट्रायल के लिये चयनित किया गया। आवेदन करने वाले बच्चों को फोन और अन्य माध्यमों से ट्रायल के बारे में सूचना दी गई। सुबह छह बजे से ही टीएसएच के गेट नंबर एक पर ट्रायल के लिये बच्चों और उनके अभिभावकों का आना शुरू हो गया। ट्रायल के दौरान नगर निगम, कानपुर स्मार्ट सिटी, प्रदेश खेल संघ के दो सचिवों के साथ चयन कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में ट्रायल प्रक्रिया आयोजित हुई। ट्रायल के लिये 365 में से 306 बच्चे ट्रायल देने के लिये पहुंचे।

 

V/o चार स्तरीय चयन प्रक्रिया के पहले चरण में बच्चों का फिजिकल पैरामीटर, दूसरे चरण में एप्टीट्यूड, तीसरे चरण में स्पोर्ट्स स्किल की जांच की गई। गरमी और उमस से बच्चों को परेशानी न हो इसके लिये टीएसएच परिसर में अनुकूल वातावरण में पूरा आयोजन किया गया। इस दौरान सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट, पीने का पानी और बैठने के लिये छायादार स्थान भी उपलब्ध कराया गया। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईडब्लूएस बच्चों के प्रशिक्षण का नया बैच एक अगस्त से शुरु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *