भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह द्वारा प्रधानमंत्री जी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ के आवाह्न पर मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाए जा रहे ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ अभियान के अंतर्गत अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र स्थित “मानप्रस्थ आई.टी.आई.” , “कलकपूरवा” ,”विनयकपुर हनुमान मंदिर गांधी पार्क” में वहाँ के क्षेत्रीय लोगो द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम समर्पित किया गया।
कार्यक्रमों में मुख्य रूप से “मानप्रस्थ आई.टी.आई.” प्रबंधक श्री प्रबंधक शिवकीर्ति द्विवेदी जी, श्री शिवम् बाजपेई जी ,प्रवीन जी, रामराज जी, भानु पंडित जी ,विष्णु पांडेय जी,विशाल सिंह,चिंटू कुशवाहा, युवराज सिंह, जगत बहादुर सिंह चंदेल, रज्जन सिंह जी , सम्राट सिंह चंदेल जी , विराट सिंह चंदेल जी , सैंडी ठाकुर, उदय सिंह चंदेल, अभिषेक, अभय ठाकुर, महेंद्र पांडेय जी , सुरेश गुप्ता जी, सौरभ गुप्ता , आकाश दूबे ,अंकित कैथल मौजूद रहे।