आज दिनांक 21 जुलाई को जन -जागृति मंच द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन गुजैनी स्थित रामलीला पार्क मे सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समिति अध्यक्ष श्री विनोद मिश्रा जी ने बताया।कि आज गुरुपुणिमा के अवसर पर प्रभागीय निदेशक वनविभाग डीएफओ श्रीमती दिव्या यादव जी, एंव श्रीमती सौम्या पाण्डेय लेवर कमिश्नर (l,A,S) जी की अमंत्रित किया गया ,एंव ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ साथ ही शिवसेना कानपुर जिलाध्यक्ष शिवकुमार विश्वकर्मा व श्रीमती सुमन मिश्रा राज्य सचिव, ने क्षेत्रीय लोगों को एक-एक पेड देकर लगाने का संकल्प दिया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप शिवम शुक्ला कोषाध्यक्ष, शुभम पाल जितेंद्र गुप्ता, सुरेश सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।
2024-07-21