आनंदी सेवा एवं मानवाधिकार सहायता संघ अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन
कानपुर, समाज में मानव की सेवा के लिए सहायता करने के लिए आनंदी सेवा एवं मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय संस्था मैदान में उतर आई है दूसरी शाखा का उद्घाटन जेके कॉलोनी नियर लाल टंकी द्वारका पूरी सोसाइटी जाजमऊ में महाराज अरुण चेतन पुरी छोटी काशी सिद्धार्थ मंदिर जाजमऊ, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रूमी एवं संस्था के सभापति सिद्धार्थ काशीवार, सहकारिता मंत्री अजय कुमार आनंदी के द्वारा उद्घाटन लाल रिबन काटकर किया गया! अजय कुमार आनंदी ने कहा कि समाज में लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है मनुष्य की सुरक्षा के लिए संस्था बढ़ चढ़कर कम कर रही है साथ ही साथ शहर में जो मंदिर जरजर अवस्था में है उनका सुंदरीकरण करने का कार्य हो रहा है अब तक पांच मंदिरों को सुंदरीकरण कराया जा चुका है मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय कानपुर जिला प्रभारी संजय सिंह गौर ने बताया कि सरकारी विभागों में जनता जा रही है उनके कोई काम नहीं हो रहे हैं संस्था द्वारा बड़े बुजुर्ग वृद्ध , बच्चों के स्कूल में सरकारी एडमिशन को लेकर समस्या उत्पन्न हो रही है समस्या सुनकर संगठन ने जाकर अधिकारी से बात करके दाखिला कराया। जिला प्रभारी संजय सिंह गौर, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा नगर उपाध्यक्ष शैलेश कुमार महिला नगर अध्यक्ष प्रियंका साहू महामंत्री व वर्षा जयसवाल उपाध्यक्ष कंचन सिंह गौर इंदिरा कुमारी वंदना सिंह इत्यादि लोग उपस्थित हुए।