पूर्व सांसद एवं भाजपा राज्य मंत्री का भव्य स्वागत

 

कानपुर, सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के कमेठ भाजपा कार्यकर्ताओं व मुस्लिम समाज द्वारा भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी एवं भाजपा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश प्रतिभा शुक्ला का भव्य स्वागत चमनगंज स्थित शहनाई गेस्ट हाउस में आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता जमशेद अख्तर द्वारा किया! कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद एवं राज्य मंत्री का फूलमाला शॉल मोमेंटो देकर किया गया कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद अनिल शुक्ला ने बताया कि समस्त कानपुर नगर की जनता एवं सीसामऊ विधानसभा की जनता का मानना है कि भाजपा मुझको टिकट दे क्षेत्रीय जनता ने कार्यक्रम का आयोजन कराकर मुझे यहां बुलाया है इसलिए आपके बीच में आया हूं इस पर कार्यक्रम संयोजक जमशेद अख्तर ने यह निर्णय लिया कि मुस्लिम समाज का एक डेलिगेशन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जाकर मुलाकात करेंगे और यह अपील करेगा की मुस्लिम समाज भाजपा के साथ है। पूर्व सांसद ने आगे कहां की सपा बसपा से केवल धोखा मिला है भाजपा सबके साथ मिलकर सभी समाज के लोगों का उद्धार करना चाहती है आप मुझे ताकत देंगे विधानसभा का और अच्छा सुधार होगा। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता जमशेद अख्तर, सुल्तान रूमी, हिदायतुल्लाह हसन, अमन एब्यूजर फैज इमरान, शाहनवाज हाजी सत्तार, शानू मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *