कानपुर में मुहर्रम पर लगे सिर तन से जुदा के नारे, 40 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कानपुर में अलम के जुलूस में शामिल शरारतीतत्वों ने विवादित नारे लगाए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था, वायरल वीडियो में सिर तन से जुदा के नारे लगाते लोग दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। एडीशनल सीपी हरीश चंदर ने मामले की जांच डीसीपी साउथ को सौंप दी है। वीडियो रावतपुर का बताया जा रहा है। रावतपुर थाने में तहरीर पर रिपोर्ट कर ली गई है। वीडियो में बड़ी संख्या में मौजूद लोग नारेबाजी कर रहे थे।
दरअसल, बुधवार को सोशल मीडिया पर कुछ सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ, इसमें अलम के जुलूस में शामिल कुछ लोग विवादित नारे लगाते हुए चल रहे थे। वीडियो में लोग सिर तन से जुदा के नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एन एफआईर दर्ज कर ली। पुलिस ने एक नामजग और 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कानपुर के कल्याणपुर सर्कल के डीसीपी विजय ढुल ने कि विडियो क्लिप के परीक्षण के बाद जुलूस के मुख्य आयोजक समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर लिखी गई है, वही इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार रावतपुर में डाकखाने वाली गली से मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था। इसी बीच जुलूस में शामिल अराजकतत्वों ने माहौल बिगड़ने का प्रयास किया और आपत्तिजनक नारेबाजी की। सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है। इस वीडियो के आधार पर जांच की गई और शिकायत दर्ज की गई है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी