कानपुर
कानपुर में कलयुगी दादा ने अपनी ही पोती के साथ दुष्कर्म कर दिया पुलिस ने कलयुगी दादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ,,,,दरअसल कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक जिसके तीन बच्चे हैं वे किसी जरूरी काम से कन्नौज गया था इस दौरान उसने अपने एक पुत्र और दो पुत्रियों को अपने 60 वर्षीय मौसा के पास छोड़ दिया था ,,जब लौटकर युवक वापस आया तो उसके बच्चों ने पूरी घटना के बारे में बताया वहीं युवक ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया है,,,इस संबंध में डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि 60 वर्षीय छोटे लाल ने ग्यारह वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया है।