कानपुर पुलिस की जनसुनवाई केंद्र में कल्याणपुर की एक गरीब पीड़ीत महिला ने पार्षद द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए।न्याय की गुहार लगाई है।जानकारी के मुताबिक थाना कल्याणपुर क्षेत्र में स्थित ग्राम बारासिरोही जखई बाबा के पास दिनरात मजदूरी कर बहुत मुस्किल से आराजी नंबर 1261 की प्लाट मालिक वेद प्रकाश से 35 गज पावर ऑफ एटर्नी होल्डर से खरीदा और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण केवल प्लाट पर नीव भरवा कर छोड़ किया और जब कुछ दिन बाद देखा तो क्षेत्र के पार्षद प्रदीप मिश्रा,शोभित तिवारी सहित तीन चार अज्ञात लोगो ने प्लाट पर कब्जा कर रखा था जब प्लाट का मालिकाना हक हमारा होने की बात कही तो पार्षद प्रदीप मिश्रा,शोभित तिवारी ने हमला कर मारपीट की जिससे प्रार्थनी को गंभीर चोटे आई है जब आरोपियों की शिकायत कल्याणपुर पुलिस से की तो पुलिस पार्षद से मिली होने के करण कोई अक्रवाही नही कर रही है जिस वजह से कानपुर पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई है।वही जानता दर्शन जनसुनवाई केंद्र में पुलिस आयुक्त ने थाना दिवस में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है