कानपुर
कानपुर में कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए UPSSF के 82 जवानो को मंगलवार को लगाया गया है बता दें कि ये सभी जवान कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी करेंगे और सुरक्षा के दृष्टिकोण और ही पुख्ता नजर रखेंगे दरअसल कानपुर कोर्ट में इस पास के जिले के लोग भी आते हैं भीड़ भाड़ अधिक हो जाने से सुरक्षा व्यवस्था में कहीं चूक न हो इसके लिए पुलिस को हटाकर UPSSF टीम की तैनाती की गयी ये टीम पुलिस की ही एक स्पेशल टुकड़ी होती है जो कि कड़ी ट्रेनिंग के बात तैयार की जाती है बता दें कि UPSSF की कानपुर कोर्ट की तैनाती को लेकर कई बैठक भी हो चुकी है और तैयारियां पूरी होने के बाद अब UPSSF के जवानो को कोर्ट परिसर में तैनात कर दिया गया है इस संबंध एडिशनल सीपी हरिश चन्दर ने कहा कि UPSSF के जवानों को कानपुर की कोर्ट में तैनात किया गया है।अभी कुछ दिनों तक यूपीएसएसफ के जवानों के साथ कानपुर कमिश्नरेट के जवान रहकर पूरी जानकारी सौंपेंगे।
वही कानपुर कोर्ट के सुरक्षा अधिकारी रामसुरेष ने बताया की आगरा मथुरा और अब कानपुर कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था यूपीएसएसएफ के हवाले की गई।जवानों का प्रशिक्षण इस तरह से किया गया है की सलीनता और सौम्यता से लोगो से बात कर कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कायम रखे कुल 150 जवान कानपुर कोर्ट की सुरक्षा करेंगे।जिसमे वर्तमान में 100 जवानों की तैनाती की गई।जिसमे बीस महिला जवान शामिल है।जिनको ड्यूटी की अनुसार तैनात किया जाएगा।