कानपुर में दहेज लोभियों ने एक बेटी के पिता की जान ले ली परिजनों का कहना था कि शादी तय होने के बाद लड़के पक्ष के लोगो ने ₹500000 वा चार पहिया xuv कार की डिमांड होने से लड़की के पिता को अटैक पड़ गया और काल के गाल में समा गया पिता की मौत होते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है जानकारी के मुताबिक मृतक के भांजे नौशाद अलम मंसूरी ने बताया कि उसके मामा साजुद्दीन मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।और मृतक साजुद्दिन ने अपनी बेटी का निकाह बाबूपुरवा बगाही निवासी मोहमद आलम मंसूरी से तय किया था मोहमद आलम मंसूरी रेलवे विभाग में गार्ड के पद पर कार्यरत है।शादी से दोनो परिवारों में खुशी का आलम था और मृतक साजुद्दिन बेटी के विवाह के लिए अपनी औकात से अधिक तैयारिया कर रखी थी।उसके लिए रोका की रस्म भी पूरी हो चुकी है।और आगामी नवंबर को निकाह होना तय हुआ था।मृतक के भांजे ने बताया की अचानक लड़के पक्ष के तरफ से फोन आया की लड़की के पिता और परिवार वाले घर आए जाए और लेनदेन की बात कर निकाह की तारीख फिक्स कर ले।बेटी का निकाह की तारीख तय होने की बात सुन पिता साजुद्दिन् खुशी खुशी परिजनों के साथ लड़के पक्ष के घर गया और दोनो परिवारों के बीच जब लेन देन की बात शुरू हुई तो लड़के पक्ष के लोगो ने शादी में अचानक पांच लाख रुपए और xuv चार पहिया वाहन की डिमांड की जब बेटी के पिता साजुद्दिन् ने इतना अधिक दहेज देने से मना किया तो लड़के पक्ष के लोग अभद्रता कर कहा की जब दहेज में देने के लिए पांच लाख रुपए और कार का इंतजाम हो जाए तो बताना नही तो बेटी के निकाह के लिए दूसरा दूल्हा देख ले कहते हुए घर से बाहर कर दिया।बेचारा बेबस पिता साजुद्दिन् बेटी का रिश्ता टूटता देख इतना दुखी हुआ की हृदय गति रुक गई परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल ले गए।जहा डाक्टरों ने दिल का दौरा पड़ने मौत का कारण बताया है।पिता की मौत की खबर जब घर आई तो घर में कोहराम मच गया और परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है।इलाके में लोग एक दूसरे से बात कार्तेभू दिखाई दिए की दहेज लोभियों ने एक बेटी के पिता की जान ले ली
2024-07-23