दिनांक 20.07.2024 को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार कक्ष में नवीन जिला गजेटियर तैयार करने के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक का कार्यवृत्त ।
जिलाधिकारी महोदय, कानपुर नगर की अध्यक्षता में दिनांक 20.07.2024 को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में नवीन जिला गजेटियर तैयार किये जाने हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई उपस्थित नहीं हुये। इन सभी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक का कार्यवृत्त निम्नवत् है :-
बैठक के आरम्भ में जिलाधिकारी महोदय, कानपुर नगर द्वारा जनपद स्तरीय जिला गजेटियर समिति के अध्यक्ष एवं नामित सदस्यों की सूची को पढकर सभी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुये मिलकर समयबद्ध रूप से गजेटियर सम्बन्धी कार्य को पूर्ण करने, विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त विशिष्ठ जनों से सम्पर्क करते हुए उनके अनुभवों, प्राप्त जानकारियों को गजेटियर में समावेशित करने के निर्देश दिये गये ताकि नवीन निर्मित गजेटियर में जनपद से सम्बन्धित कोई इतिहास, सूचना, कला एवं संस्कृति के बिन्दु, राजनीतिक परिदृश्य तथा धार्मिक स्थल आदि
महत्वपूर्ण बिन्दुओं में कोई भी बिन्दु छूट न जाये। निर्देश दिये गये कि संख्याधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक अग्रणी रूप से जनपद
स्थित विश्वविद्यालयों यथा छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, चन्द्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय, हरकोर्ट बटलर टेक्निकल विश्वविद्यालय आदि में व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर वहाँ शोध करा रहे अध्यापको / शोधकर्ताओं को इसमें शामिल कर जानकारी एकत्र करना सुनिश्चत करें।
जनपद में उत्तरोत्तर हुये विकास के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि पूर्व प्रकाशित गजेटियर का समस्त सम्बन्धित अधिकारी भली-भाँति अध्ययन कर लें। इससे पूर्व की स्थिति तथा वर्तमान समय तक जनपद में हुयी प्रगति का सही आंकलन किया जा सके।
बैठक के अन्त में जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि नवीन जिला गजेटियर तैयार किये जाने के सम्बन्ध में वह अध्यायवार कमेटी का गठन कर अवगत करायें। गठित कमेटी के सदस्य सचिव की जिम्मेदारी होगी कि वह समस्त सूचनाओं का संकलन कर उसे साफ्ट एवं हार्ड कापी के रूप में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराये, ताकि गजेटियर सम्बन्धी सूचनाऐं समयबद्ध तरीके से तैयार होती जाये। जिला विकास अधिकारी नवीन जिला गजेटियर निर्माण सम्बन्धी बैठकों का आयोजन नियमित रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें।