कानपुर
सावन की बेला मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रओं ने अपने हाथों पर मनमोहक डिज़ाइन उकेरे
कानपुर के सरसैया घाट चौराहा स्थित कैलाश नाथ बालिका इंटर कॉलेज में आज खुशहाल बेटियां खुशहाल समाज समिति के तत्वाधान में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मेहंदी प्रतियोगिता में स्कूल की 40 से 50 छात्रओं ने भाग लिया और अपने हाथों पर खुद से मेहंदी के मनमोहक डिज़ाइन बना कर अपनी कला का प्रदर्शन किया ।
नगर निगम बलिम इंटर कॉलेज की कला विषय की अध्यापिका ने बताया कि अभी तक इस प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर के दक्षिण के स्कूलों में किया जाता था लेकिन इस बार कानपुर उत्तर के स्कूलों का चयन कर प्रतियोगिता करवाई जा रही है । जिसमे हर स्कूल से 5 विजेता घोषित और पुरस्कृत किये जायेंगे ।