(प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में)

आज दिनांक 24 जुलाई 2024 को यूपीनेडा कानपुर के द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघरः मुफ्त बिजली योजनाश् अन्तर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मेले का आयोजन स्थल- गोविन्द नगर विधानसभा कार्यालय, नीरक्षीर चैराहा, पर किया गया। उक्त मेले का उद्घाटन श्री सुरेन्द्र मैथानी जी, लोकप्रिय विधायक गोविंदनगर कानुपर नगर द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री सूर्यघरः मुफ्त बिजली योजना के मेले में विधानसभा क्षेत्र गोविंद नगर के समस्त पार्षदगण, समस्त मंडल अध्यक्षगण, एवं अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

आयोजित पी.एम.एस.जी.एम.बी.वाई. मेले में राकेश कुमार पाण्डेय परियोजना अधिकारी नेडा, ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा० विधायक गोविंदनगर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते हुये समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधिगणों व अन्य आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुये प्रधानमंत्री सूर्यघरः मुफ्त बिजली योजना, सोलर पावर प्लांट (घरेलू/व्यक्तिगत) संयंत्र के संबंध में विस्तुत जानकारी दी उन्होंने बताया कि प्राकृतिक ऊर्जा के क्षेत्र में मा० प्रधानमुत्री जी द्वारा देश के 01 करोड़ लोगों को जोड़ने के संकल्प के साथ विश्व की एक अनूठी योजना का पहल की है। देश ही की ऐसे समस्त उपभोक्ता जिनके घर में विद्युत संयोजन हैं इस संयंत्र को लगाने हेतु पात्र हैं। उपभेक्ता स्वीकृत विद्युत भार के समतुल्य अथवा कम क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगा सकते हैं। रूफटॉप पावर प्लांट संयंत्र को लगाने के लिये भारत सरकार के पोर्टल https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर अपना पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं योजना के अन्तर्गत दो किलोवाट के सोलर प्लांट से उपभेक्ता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। योजना के लिये जैसे ही आपके द्वारा अपना पंजीकरण उक्त पोर्टल पर किया जायेगा आपको तीस हजार प्रति किलोवाट की दरा से रू0-60,000-00 की गारण्टी मिलेगी जिसका तात्पर्य यह होगा कि जैसे ही आपका सोलर प्लांट आपके घर की छत पर लगेगा आपको उक्त गारण्टी राशि रू0-60,000-00 आपके बैंक खाते डीबीटी के माध्यम से सम्बन्धित उपभोक्ता के खाते में क्रेडिट किया जायेगा इसी प्रकार राज्य सरकार 15 हजार प्रति किलो वाट की दर से 30,000-00 आपके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा। उक्त सोलर प्लांट में सूर्य के प्रकाश से विद्युत उत्पादन करने वाला अवयव सोलर पैनेल 25 वर्षों की वारण्टी में तथा अन्य सामग्री पर 05 वर्ष की वारण्टी उपभोक्ता को दी जाती है। यदि उपभोक्ता बैंक ऋण पर सोलर प्लांट लगाताना चाहता है तो 07 प्रतिशत के न्यूनतम ब्याज दर किसी भी बैंक से लोन लेकर रू0 500 से 1000 तक लोन वैल्यू के अनुसार, मासिक आसान किश्तों पर भी लगा सकता है। उपभोक्ता को मासिक आधार पर लगभग 60-65 प्रतिशत विद्युत बिल में प्रतिमाह कमी आयेगी।

 

उक्त कार्यक्रम में गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मा. सुरेन्द्र मैथानी जी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के समस्त वार्ड के पार्षद/मण्डल अध्यक्ष एवं अन्य मा0 जनप्रितिनिधियों से आवाहन किया कि, अधिक से अधिक क्षेत्रीय जनता को इस योजना की जानकारी दे जिससे अधिक से लोग युक्ज योजना से लाभान्वित हो सके। यह अत्यन्त जन उपयोगी योजना है जो मा. प्रधानमंत्री जी के मंशा अनुरूप, स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा के सपने का साकार किया जाये।

पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के कैम्प में आज ही 175 उपभाक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराया गया है।

अन्त में आनन्द गुप्ता प्रबन्ध निदेशक- ए.पी.एन. ग्रीन, कानपुर जो कि, यू.पी. नेडा. के सोलर रूफ टाप के पंजीक्रत वेंडर है द्वारा मा. विधायक जी एवं समस्त गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *