एक पौधा मां के नाम से चलाया गया पौधा रोपण अभियान, पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का लोगों ने लिया संकल्प।
योगी सरकार जहां पूरे प्रदेश में पर्यावरण महोत्सव की अभियान चलाते हुए पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधे रोपित करने के लिए अभियान चला रही है तो वहीं पौधा रोपण अभियान को आगे बढ़ते हुए बुधवार को कानपुर के रोहिणी पार्क में महानगर विकास समिति के द्वारा पौधारोपण का अभियान शुरू किया गया जहां पर एक पौधा मां के नाम से लोगों से पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पौधारोपण करने के लिए पहुंचे साथ ही साथ इस दौरान लोगों ने अपनी मां के नाम से एक पौधारोपित किया तो साथी उसे पौधे में प्रतिदिन पानी डालकर उसे बड़ा करने का भी संकल्प लिया गया है लोगों का कहना है कि पेड़ मानव जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ऐसे में आज के आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने के लिए सभी को पौधारोपण अभियान के तहत जुड़ना चाहिए और पौधे आरोपित करके आने वाली वीडियो को स्वच्छ और साफ वातावरण देने का कार्य करना चाहिए। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में पीपल बरगद नीम आम शीशम के साथ-साथ फलदार वृक्ष भी रोपित किए गए।