*रोटरी क्लब ब्रह्मवर्त कानपुर द्वारा छात्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन*
कानपुर रोटरी क्लब ब्रह्मवर्त ने आज सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया । इस शिविर का उद्देश्य छात्रों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में जागरूक करना था ।
शिविर में छात्रों के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा, पोषण परामर्श, और विशेषज्ञों द्वारा विशेष परामर्श जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं । छात्रों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए अनुभवी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम मौजूद रही, जिन्होंने बच्चों की स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान करने और उनके समाधान के उपाय सुझाने में उनकी मदद की ।
रोटरी क्लब ब्रह्मवर्त कानपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि छात्र छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे छात्रों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके और उनकी भलाई को सुनिश्चित किया जा सके । बच्चों की सेहत समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है, और इस तरह के शिविर के माध्यम से उनके शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलेगी
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय अग्रवाल, जय बदलानी, अर्चना पांडेय, वंदना गुप्ता, आशीष अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, अनिल दादू, अरविंद अवस्थी, श्रीकांत गुप्ता आदि उपस्थित थे