भारतीय बाल रोग अकादमी कानपुर द्वारा मनाया गया विश्व ओ आर एस सप्ताह

कानपुर नगर, भारतीय बाल रोग अकादमी कानपुर द्वारा विश्व ओ आर एस सप्ताह के अवसर पर बाल रोग विभाग सभागार हैलेट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें में डॉक्टर अनुराग भारती, डॉक्टर जेके गुप्ता, डॉक्टर वी एन त्रिपाठी, डॉक्टर ए के आर्या,डॉक्टर यशवंत राव, डॉक्टर अमितेश यादव, डॉक्टर निधिका पाण्डेय ने जानकारी दी l

डॉक्टर अनुराग भारती ने बताया कि भारत में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को दस्त होने पर ओ आर एस का घोल पिलाया जाता हैl विकासशील देशों में 5 साल से कम उम्र के बच्चो के मृत्यु का कारण दस्त है दस्त के साथ उल्टी आने की स्थिति में स्थिति में शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा को संतुलित बनाए रखने के लिए बच्चों को ओआरएस का घोल दिया जाता है WHO ने भी बच्चों में दस्त के इलाज के लिए ओआरएस को ही जरूरी माना हैl डॉक्टर जे के गुप्ता ने बताया कि आज भी विश्व में लगभग 12 लाख बच्चे डायरिया के कारण मृत्यु का शिकार होते अकेले भारत में ही पांच लाख बच्चे डायरिया के कारण अकाल मृत्यु का ग्रास बन जाते हैं डायरिया में मृत्यु का एक मौत कारण शरीर में होने वाली पानी की कमी है जिसको डब्लू एच ए ओ आर एस देने से रोका जा सकता है उन्होने बताया कि बच्चों में साथ 60-80 प्रतिशत वायरल ही डायरिया का कारण होता है।

डॉक्टर ए के आर्या ने बताया कि डायरिया से बचाओ के लिए बच्चों को बोतल से कभी दूध ना दे और सफाई का विषेश ध्यान दें बाजार की खुली ही हुई चीज जैसे कटे हुए फलों से परहेज करें l डॉक्टर यशवंत राव ने इस वर्ष कि थीम के विषय मे बताया l अन्त में डॉक्टर अमितेश यादव वा डॉक्टर निधि का पांडे ने बताया कि अकादमी दौरा आयोजित की जा रहे हैं विभिन्न डब्लू एच ओ ओ आर एस जागरुकता कार्यक्रम की जानकारी दी जिसकी सूची सलगन हैं एवम मीडिया बंधू से अनुरोध किया की जनहित में इन कार्यक्रम को कवरेज कर अभियान को सफल बनाएं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *