बन्दियों के मानसिक उत्थान के लिये कारागार में शिविर का आयोजन
कारागार, कानपुर नगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर द्वारा स्वयंसेवी संस्था अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति, कानपुर नगर के माध्यम से एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्लिनिकल साइकोलाॅजिस्ट-डाॅ० आराधना गुप्ता तथा उनकी टीम के अन्य सहयोगी श्री पवन मिश्रा, श्री दीपक कुमार के द्वारा बन्दियों की काउंसलिंग की गयी।
जेल अधीक्षक डाॅ० बी०डी० पाण्डेय द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर-श्रीमती शुभी गुप्ता द्वारा की गयी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-श्रीमती शुभी गुप्ता द्वारा बन्दियों के मानसिक उत्थान हेतु कारागार में समय-समय पर बन्दियों की काउंसलिंग कराये जाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि बन्दियों को अवसाद से बचाया जा सके। मनोवैज्ञानिक-डाॅ0 आराधना गुप्ता द्वारा बन्दियों को अवसाद से बचने के कुछ सुझाव दिये गये, जिनमें सबसे प्रमुख अपने को किसी न किसी सकरात्मक क्रियाकलाप में नियोजित रखना जैसे-खेलकूद, योगाभ्यास, ड्राइंग, पेन्टिग इत्यादि, ताकि उनका मस्तिष्क सही दिशा में सोच-विचार कर सके एवं बन्दियों को तनावमुक्त बनाये रखने के लिये परिश्रम करने बल दिया तथा अकेलेपन/अवसाद से बचने के लिये ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलते-जुलते रहें। जेल अधीक्षक द्वारा मनोवैज्ञानिक-डाॅ० आराधना गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा कारागार में बन्दियों के मानसिक उत्थान हेतु आयोजित उक्त शिविर के प्रति आभार व्यक्त करते हुये भविष्य में भी इस तरह के शिविर का आयोजन किये जाने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के चैयरमैन-श्री आशुतोष बाजपेई, महासचिव-श्री योगेश बाजपेई, सचिव-अंकुश व राजेश तथा कारागार से चिकित्साधिकारी-डाॅ० समीर नारायण, जेलर-श्री मनीष कुमार, फार्मासिस्ट-श्री इन्द्रजीत सिंह राना, डिप्टी जेलर-श्री अरूण कुमार सिंह, श्री कमल चन्द्र, श्री प्रेम नारायण उपस्थित रहे।