कानपुर

 

पुलिस कमिश्ननर अखिल कुमार के निर्देशानुसार एवं डीसीपी पूर्वी एस,के, सिंह एसीपी चकेरी दिलीप सिंह, के नेतृत्व में थाना चकेरी में पुलिस और क्षेत्रीय जनता के बीच रखी गई गोष्टी,

 

इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य यह रहा की पुलिस और जनता के बीच मे आपसी मेल बढ़े जनता के बीच में पुलिस पर विश्वास बढ़े, और जनता के बीच मे पुलिस के अच्छे कामों को भी जनता के बीच में रखा जाए, जनता की हर समस्या को प्रशासन के सामने सीधे संवाद के थ्रू रखा जाए,

 

ऐसा निर्देश कानपुर के पुलिस कमिश्ननर अखिल कुमार ने सभी थाना प्रभारी सभी वरिष्ठ पुलिस के अधिकारियों को यह निर्देश दिया है, और आज उसी कड़ी में थाना चकेरी के अंतर्गत सभी व्यापारी क्षेत्रीय लोगों क्षेत्रीय पार्षदों की गोष्ठी रखी गई, जिसमें थाना चकेरी प्रभारी अशोक दुबे ने सभी क्षेत्रीय जनता व्यापारियों राजनीतिक लोगों को यह विश्वास दिलाया की कानपुर की पुलिस आपके हर समस्या में आपके साथ है, आपकी हर तकलीफ कानपुर पुलिस की तकलीफ है, आप किसी भी तरीके का सुझाव किसी भी तरीके की शिकायत पुलिस के सामने जब करेंगे तो उसे पर तत्काल कार्रवाई होगी, अपराधी कितना बड़ा ताकतवर क्यों ना हो कितना बड़ा राजनीतिक क्यों ना हो तत्काल उसे पर कार्रवाई होगी, तत्काल ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस के द्वारा सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा,

वही लाल बंगला उद्योग व्यापार मंडल के विजय तिवारी ने भी अपने क्षेत्र की चौकी की पुलिस के अच्छे कामों को सभी क्षेत्रीय लोगों जनप्रतिनिधियों के बीच में रखा, पार्षद श्याम नगर ने भी श्याम नगर क्षेत्र की समस्याओं को थाना चकरी प्रभारी अशोक दुबे के सामने रखा, वही लाल बंगला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष बलबीर सिंह पूर्व अध्यक्ष राजीव निगम उपाध्यक्ष सोनू बाबा ने भी थाना चकरी प्रभारी अशोक दुबे के सामने बाजार की समस्याओं को रखा, और थाना की प्रभारी अशोक दुबे को कुछ सुझाव भी दिए।वही इस गोष्ठी में थाना चकेरी प्रभारी अशोक दुबे के साथ थाना चकेरी सेकंड इंस्पेक्टर आवेनदर सिंह, थाना चकेरी लाल बंगला चौकी प्रभारी आदेश सिंह, श्याम नगर चौकी प्रभारी धीरज शर्मा, संनीगवा चौकी प्रभारी अमित खटाना, कोयला नगर चौकी प्रभारी विजय त्यागी, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *