कानपुर

 

आयुष्मान से इलाज कराइये, डेंगू मलेरिया मुफ्त में पाइए, वार्ड 96 आइए उत्तर प्रदेश सरकार

 

कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में योगी सरकार संचारी रोगों डेंगू मलेरिया के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए है, वहीं जमीनी हकीकत इससे ठीक परे है । जाजमऊ स्थित सिद्ध नाथ घाट के शमशान वाले रास्ते पर भीषण गंदगी व्याप्त है, गंदे जलभराव के कारण लोगों का जीना मोहाल है, स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चे जलभराव में गिरते पड़ते यहां से निकलने को मजबूर है । यहां रहने वाले क्षेत्रीय नागरिकों की हालत बाद से बदतर है ।

गंदगी के बीच रह रहे यहां के नागरिक रह रह कर सरकार को कोसते है ।

क्षेत्रीय नागरिक व सपा नेता अखलास अहमद का कहना है की जाजमऊ उत्तरी वार्ड 96 की जनता ने क्षेत्रीय पार्षद से लेकर विधायक तक इसकी शिकायत करी लेकिन कोई भी सुनवाई नही हुई, सिर्फ आश्वासन मिला । अब मजबूरी में आज गंदगी में बैठ कर न्याय की लड़ाई लड़नी पड़ेगी, हम तब तक यहां से नही उठेंगे जब तक ये सड़क का निर्माण नही शुरू होता।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *