कानपुर में नए नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने नगर निगम में चार्ज संभाल लिया है. कानपुर में ही सीडीओ के पद पर तैनात सुधीर कुमार ने गुरूवार को यहां पर नगर आयुक्त का चार्ज संभाला.
कानपुर की स्थितियों से पहले से ही वाकिफ नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि बारिश के दौरान जगह जगह सड़कें खराब हो गई हैं.ऐसे में वह कानपुर में सड़कों का सर्वे कराकर उन्हें गड्ढामुक्त कराने का काम करेंगे. बारिश को देखते हुए जलभराव की समस्या का त्वरित निदान और एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग का कार्य भी तेज किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने राजस्व वसूली तेज करने और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि सूरत जैसे छोटे शहर में राजस्व वसूली काफी बेहतर है. इसके अलावा कानपुर में जाम की सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण है. जिसे चिंहित करने के साथ ही अभियान चलाया जाएगा. सोसाइटी क्षेत्रों में होने वाले जलभराव का भी सर्वे कर उसके निराकरण की बात नगर आयुक्त ने कही. इसके साथ ही सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने को लेकर भी उन्होंनें अपना विजन रखा.