कानपुर ब्रेकिंग
संदिग्ध परिस्थितियों में दलित की मौत मामले ने पकड़ा तूल।
परिजन व ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम से लौटा शव रख रोड किया जाम।
बीते दिन बकोठी चंपतपुर मार्ग किनारे खेत में मिला था रौगांव निवासी राजू गौतम का शव।
पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका।
मामले में सुस्त कार्रवाई का आरोप लगाकर परिजन व ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम।
मौके पर एसडीएम, एसीपी, थानेदार व चौकी इंचार्ज ने संभाले हालात।
अफसरों के आश्वासन पर ग्रामीण सड़क से हटे, सुचारू हुआ यातायात।
मामले से जुड़े भीम आर्मी कार्यकर्ता के मुताबिक पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो लोगों को उठाया।
पूरा मामला अरौल थाना क्षेत्र के मकनपुर रौगांव मार्ग का।