गुजैनी थाना क्षेत्र के तात्या टोपे नगर के तेज तर्रार चौकी इंचार्ज सय्यद जुबेर शारिक एवं उनकी सहयोगी पुलिस का सराहनीय कार्य
गुजैनी थाना क्षेत्र में 50 फिट गहरे दलदले नाले में गिरा बुजुर्ग।
पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव मौके पर पहुंचकर बचाया बुजुर्ग की जान।
कानपुर के गुजैनी थाना अंतर्गत तात्या टोपे नगर का मामला बीते शाम तकरीबन 06:40 बजे एक अज्ञात 60 वर्षीय बुजुर्ग हाइवे की सड़क किनारे पैदल जा रहा था जिस दौरान उसका अचानक स्वास्थ खराब हो गया और वह बुजुर्ग नाले के पुल के ऊपर खड़ा होकर सेफ्टी वाल से सहारा लेकर अपने आपको संभालने लगा जहां अचानक उसका हाथ फिसल गया और वह अपने आपको संभाल नही पाया जिस दौरान वह 50 फिट गहरे दल दलीय गंदे नाले में जा गिरा।जिसे देख वहां के लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिनकी सूचना पाकर तत्काल प्रभाव से घटनाक्रम पर पहुंचे चौकी प्रभारी तात्या टोपे नगर सय्यद जुबेर शरीक ने तत्काल नाले से बुजुर्ग को बाहर निकाल कर उसकी मौके पर जान बचाई।बुजुर्ग के गंदे कपड़े हटाकर साफ सुथरे कपड़े के साथ प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंश बुलाकर बुजुर्ग को अस्पताल भिजवाया।
बुजुर्ग व्यक्ति के नाले पर गिरने से कमर पर गंभीर चोट आ गई थी।
जिस कारण बुजुर्ग अपने पैरो पर खड़े नही हो पा रहे थे।मौके पर मौजूद क्षेत्रीय लोगो ने गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी एवं चौकी इंचार्ज सय्यद जुबेर और उनकी सहयोगी पुलिस टीम की प्रशंसा कर धन्यवाद व्यक्त किया।