कानपुर

 

कानपुर महानगर के थाना सांड क्षेत्र में स्थित निवादा पारोली तहसील नरवल निवासी एक बुजुर्ग के खाते से धोखाधड़ी करके करीब 8 लख रुपए निकाल लिए पीड़ित बुजुर्ग ने आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत पुलिस को दी है बुजुर्गों का आरोप है आरोपियों द्वारा पैसा देकर पुलिस को कार्रवाई नहीं करने दिया जा रहा है जानकारी के मुताबिक रामबाबू निवासी ग्राम निवादा पारोली का रहने वाला है और उसने अपनी गांव की एक जमीन बेची थी और उसी का पैसा बैंक में जमा किया था गांव के ही रहने वाले राजा , प्रदीप यादव अनिल, मणि शंकर रोहित सविता ने एक राय होकर प्रार्थी को पहले बरगला कर उसका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में खुलवा दिया और यह कहा कि ₹40000 बैंक ने काट लिए आपके चार लाख ₹60000 जमा है फिर एटीएम बनवा कर धीरे-धीरे खाता खाली कर दिया पैसे की जरूरत होने पर जब पीड़ित रामबाबू बैंक में पैसा निकालने गया तो खाता पूरा खाली हो चुका था जिस पर उसने थाने में कई बार लिखित एप्लीकेशन दी है लेकिन पुलिस आरोपियों से मिली हुई है इसलिए कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *