सीएम ग्रिड योजना के तहत साउथ सिटी में बाबा कुटी से अलंकार गेस्ट हाउस तक चयनित की गई रोड का मार्बल व्यापारियों ने विरोध किया है. इसको लेकर भाजपा दक्षिणी जिलाध्यक्ष भी व्यापारियों के समर्थन में आ गए. नगर निगम पहुंचे भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष ने दो टूक कहा कि या तो इस सड़क को सीएम ग्रिड योजना से हटाया जाए या फिर सड़क के बीच में प्रस्तावित डिवाइडर को योजना से हटाया जाए.नगर निगम पहुंचे मार्बल व्यापारियों ने बताया कि बाबा कुटी से अलंकार गेस्ट हाउस तक जो सड़क सीएम ग्रिड योजना में चयनित की गई है, उसमें बीच में डिवाइडर का भी प्रस्ताव है. जबकि इस सड़क की चौड़ाई इतनी नहीं है कि यहां पर डिवाइडर बनाया जाए. उन्होंने कहा कि अगर यहां पर डिवाइडर बनाया जाता है तो इसका असर यहां के व्यापार पर पड़ेगा और मार्बल व्यापार से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े दस हजार लोगों पर इसका असर पड़ेगा.
भाजपा दक्षिणी जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि तो इस सड़क को सीएम ग्रिड योजना से हटाया जाए, या फिर डिवाइडर के प्रस्ताव को कैंसिल किया जाए. क्योंकि डिवाइडर बनाए जाने पर यहां आसपास काफी पेड़ काटे जाएंगे, जिसको लेकर भी वह लोग चिंतित है.