राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने डी.सी.पी. साऊथ को सौंपा ज्ञापन
दिव्यांगजन अधिनियम 2016 सभी थानों में लागू करने, थानों में रैम्प बनाने व दिव्यांग उत्पीड़न कि रिपोर्ट दर्ज करने के मांग
डी.सी.पी. ने मांगों पर जल्द कार्यवाही का दिया भरोसा
कानपुर| राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आज डी.सी.पी. साऊथ को ज्ञापन सौंप कर दिव्यांगजन अधिनियम 2016 सभी थानों में लागू करने, थानों में रैम्प बनाने व दिव्यांग उत्पीड़न कि रिपोर्ट थानों में दर्ज करने के मांग की है|डी.सी.पी. साऊथ रवीन्द्र कुमार ने मांगों पर जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया|पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि अधिकारियों को दिव्यांगजन अधिनियम की जानकारी नही है जिसके कारण दिव्यांगजन अधिनियम के तहत दिव्यांगजन की रिपोर्ट थानों में नहीं दर्ज हो पा रही है |अधिकतर थानों में रैम्प न होने की वजह से दिव्यांगजन अपने उत्पीडन की रिपोर्ट थानों में दर्ज करने नहीं जा पाते है | वीरेन्द्र कुमार कुमार ने कहा कि थानों में दिव्यांगजन के साथ सम्मान जनक व्यवहार होना चाहिए | सम्मान जनक व्यवहार न होने से दिव्यांगजन अपने को उपेक्षित महसूस करते हैं|
डी.सी.पी. साऊथ ने सभी मांगों पर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है|आज ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के जिला अध्यक्ष अलावा राहुल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी,अल्पना कुमारी, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित,तृप्ति खरे,अनुराधा गुप्ता, सीमा कुशवाहा, याशमीन,सरला,जितेन्द्र गुप्ता , ममता, उमाशंकर आदि शामिल थे।