4- आरटीओ कार्यालय में डीसीपी एसीपी मजिस्ट्रेट का पड़ा छापा।
कानपुर नगर, काकादेव थाना अंतर्गत आरटीओ में दलालों को एवं ऑफिस में डीसीपी एसीपी मजिस्ट्रेट का पड़ा छापा। आरटीओ में उच्च अधिकारियों को देखते ही दलालों में मची भगदड़।
कानपुर के आरटीओ कार्यालय में बिना दलालो के कोई काम नही होता है। लाइसेंस बनाने से लेकर रिन्युअल तक का काम दलालो के ही माध्यम से किया जाता है। जितनी यह बात दलालो की सही है उतना यह भी सत्य है कि कार्यालय में आम आदमी का काम भी नही होता वही यदि दलाल साथ मे तो आर्टियो के बाबू सहजता से कार्य कर देते है। अब जब छापेमारी कर दलालो पर नकेल कसने के काम किया ही गया है तो, होना ये भी चाहिये कि उन बाबुओ पर भी नकेल कसी जाए जो बिना दलालो के जनताक काम नही करते।