कानपुर
मिट्टी खनन माफियाओं के खनन किशोरों पर पड़ी भारी।
खनन किए गए जगह पर बन गए तालाब में नहाने गए थे 7 किशोर
हादसे के दौरान एक किशोर लापता।
6 किशोरों को गया बचाया
एक किशोर की तलाश लगातार जारी।
खनन माफियाओं ने जमीन से मिट्टी खनन कर बना दिया तालाब
थाना प्रभारी सहित फोर्स मौके पर मौजूद।
गुजैनी थाना क्षेत्र के वनपुरवा के नितेश्वर आश्रम के पास का मामला।