*कानपुर ब्रेकिंग*
एडीएम सिटी और डीसीपी सेंट्रल ने पुलिस फोर्स के साथ आरटीओ में मारा छापा
छापेमारी से दलालों में मचा हड़कंप
एडीएम सिटी और डीसीपी ने कई लोगों से गहनता से की पूछताछ
पूछताछ में सही जानकारी न देने पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को हिरासत में लिया
छापेमारी की सूचना दलालों को पहले से थी, कई दलाल भगाने में रहे कामयाब
बड़ा सवाल आखिर दलालों को छापेमारी की किसने दी सूचना
कानपुर आरटीओ कार्यालय में बिना दलाल के आवेदकों का नही होता कोई कार्य Rto me adm, dcp, acp Kai थानों की फोर्स ने छापेमारी करके 16 दलाल मौके से पकड़े। जिनमे rto ki तहरीर पर 12 पर fir bhi दर्ज हो गई हैं।