कानपुर

 

कानपुर मूलगंज थाना अंतर्गत पकड़े गए 6 जुआरी 1 फरार, फड़ से पुलिस ने 2 लाख 20 हजार 8 सौ 40 रुपये

 

 

कानपुर के थाना मूलगंज क्षेत्र में सक्रिय जुआड़ियों पर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, 6 जुआड़ियों को धर दबोचा । नामी जुआड़ी मासूम की जुआं फड़ से पुलिस ने 2 लाख 20 हजार 8 सौ 40 रुपये, 2 ताश की गड्डियां, तलाशी में 14540 रुपये, व 6 मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुए है ।

 

आज एक प्रेसवार्ता कर डीसीपी पूर्वी ने बताया कि कानपुर कमिश्नरेट की मूलगंज पुलिस ने नामी जुआरी मासूम की जुए की फड पर छापा मारके 6 जुआड़ियों को जुआ खेलते पकड़ लिया । पुलिस की छापेमारी के दौरान नामी जुआड़ी हिस्ट्रीशीटर मासूम एक बार फिर से फरार होने में कामयाब रहा ।

 

पकड़े जुआडीयो की जमा तलाशी के दौरान 14 हजार 5 सौ 40 रुपये और 6 मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुए है । हिरासत में लिए गए अभियुक्तों में सर्वेश कुमार निवासी कल्याणपुर, गौरव चौरसिया निवासी उन्नाव, अनूप कुमार निवासी चकेरी, अजय वर्मा निवासी हरबंश मोहाल, सुरेश साहू निवासी बजरिया, अल्ताफ निवासी पनकी शामिल है । इनमे से तीन अभियुक्तों के ऊपर विभिन्न थानाक्षेत्रों से पूर्व में मुकदमे दर्ज हो चुके है ।

शहर में जब भी जुए की फड पकड़ी जाती है मासूम हमेशा फरार होने में कामयाब रहता है इस प्रश्न के जवाब पर पुलिस का कहना है कि जल्द ही मासूम को गिरफ्तार किया जाएगा ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *