गोविंद नगर विधानसभा के विधायक जी को आकस्मिक सूचना मिली कि अपने क्षेत्र सराय मीता पनकी साइट नंबर 3 में, गरीब दुकानदार एवं गरीब लोगों के निवासो पर कल सोमवार को बुलडोजर चला दिया जाएगा।विधायक जी तुरंत सराय मीता पनकी,साइट नंबर तीन पहुंचे।वहां उन्होंने, वहां पर बसे हुए आम जनता और छोटे-छोटे व्यापारियों से विषय को समझा।तो पता चला कि, हाईवे से काफी हटकर,उक्त स्थल पर प्लांटेशन कराया जा रहा है। विधायक जी ने प्लांटेशन (वृक्षारोपण) पर अपनी सहमति तो जताई,परंतु मौके से ही,मौजूद जनता के सामने ही, कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री सुधीर कुमार जी से टेलीफोन पर वार्ता की और उनसे कहा कि ए टू जेड कूड़ा डम्प स्थल से लेकर लगभग 4 किलोमीटर का यह पूरा क्षेत्र है। जिस पर प्लांटेशन बहुत अच्छी संख्या में हो सकता है।परंतु विभाग द्वारा मात्र 1 किलोमीटर में ही प्लांटेशन किया जा रहा है। विधायक जी ने कहा कि मात्र 500 मी का क्षेत्र है जहां पर वृक्षारोपण को आगे पीछे एडजस्ट करके कर दिया जाए। जिससे किसी का नुकसान भी ना हो और वृक्षों को लगाने का हमारा लक्ष्य भी पूरा हो जाय।तत्पश्चात नगर निगम के उद्यान अधिकारी अतुल पांडे जी से भी मौके से ही फोन करके उक्त चर्चा करी।
नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि हम वृक्षारोपण के पूरे 4 किलोमीटर स्थल में कार्य को आगे बढ़ाएंगे। परंतु आगे पीछे इसको करते चलेंगे और यहां पर भी वृक्षारोपण भी हो जाए इन लोगों को जो वहां बसे हैं उनको भी नुकसान ना हो, ऐसा रास्ता बना दिया जाएगा।
विधायक जी ने जनता की हितों की रक्षा के लिए, नगर आयुक्त को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त स्थल निरीक्षण में विधायक सुरेंद्र मैथानी जी के साथ प्रिंस शुक्ला, सोनू सिंह, देवेंद्र सिंह, विनोद सिंह सेंगर, दिलराज, पुनीत शुक्ला, अनिल तिवारी, लाखन सिंह चंदेल, अनिल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।