उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समिति करेगी सत्याग्रह
लायर्स एसोसिएशन कानपुर में उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समिति, नेशनल लाइफ स्ट्रगल कमेटी एवं जॉइंट कोऑर्डिनेशन राज्य कमेटी की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता ओम प्रकाश मिश्रा ने किया व संचालन संघर्ष समिति महासचिव राजरानी शर्मा ने किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघर्ष समिति अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा अधिवक्ताओं के कल्याणकारी हितों के लिए समिति संघर्ष करती रही है इसी कड़ी में हमारी मांग है उत्तर प्रदेश एडवोकेट एक्ट 1974 में संशोधन, अधिवक्ता कल्याण निधि 15 लाख रुपए, अधिवक्ता पेंशन 10 हजार माह, स्वास्थ्य बीमा 5 लाख वार्षिक, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, नए अधिवक्ताओं को 5 वर्ष तक 3500 प्रति माह वकालत भत्ता आदि कल्याणकारी मांगों को सरकार लागू करें। यदि मांगे नहीं मानी गई तो 9 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से “अगस्त क्रांति दिवस” के अवसर पर प्रतीकात्मक सत्याग्रह किया जाएगा। इस अवसर पर कानपुर इनकम टैक्स एण्ड जीएसटी बार एसोसिएशन अध्यक्ष बसंत लाल गुप्ता, फाइनेंस सेक्रेटरी ऋषि कांत मणि, विजय प्रताप सिंह सोलंकी ,सुशील कुमार सिंह उर्फ सागर यादव,कुलदीप शर्मा, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, आनंद कुमार सविता, पवन कुमार तिवारी, श्रीकांत मणि, नीलम,अंजना कुमारी,संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।