कानपुर
कानपुर का जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज हर रोज नई बुलंदियों को छूता हुआ नजर आ रहा है, हैलेट में एक महिला के लंग्स कैंसर की दूरबीन विधि द्वारा सर्जरी की गई। डॉक्टरों का कहना है कि प्रदेश में इस तरह की पहली बार सर्जरी की गई है।
वीओ….. आपको बताते चलें अभी तक मरीज को इस तरह की सर्जरी के लिए दिल्ली एम्स के चक्कर लगाने पड़ते थे, कानपुर मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल डॉ संजय कला के नेतृत्व में डॉक्टर सरवणा राज मन्निकम ने 4 घंटे तक चली सर्जरी को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है। वही डॉ संजय काला ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि यह एक जटिल सर्जरी थी, जिसमे एक माइनर मिस्टेक से मरीज की जान तक जा सकती थी, लेकिन दूरबीन विधि से मरीज के हार्ट को बचाते हुए ऑपरेट किया गया, जिसमें एनेस्थीसिया और कैंसर विभाग के कई सर्जन शामिल रहे। उन्होंने बताया कि मरीज की आर्थिक स्थित सही न होने के चलते सर्जरी नहीं करा पा रहा था, क्योंकि दिल्ली में इस तरह की सर्जरी कराने में लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं। डॉक्टर के मुताबिक बाँदा से मरीज जब हैलेट अस्पताल में जांच कराने आया तो ब्रांडोस्कोपी विधि द्वारा बायोप्सी करने पर पता चला कि इसे जटिल लंग्स कैंसर है, लेकिन डॉक्टर ने उसे आश्वासन देते हुए एडमिट किया और उसकी सर्जरी की। बता दे कि मेडिकल कॉलेज की इस उपलब्धि के बाद जीएसवीएम के डॉक्टर नई बुलंदियों पर पहुंच गए हैं ।