कानपुर
सीएम ग्रिड योजना के तहत कानपुर मे 194 करोड़ो की लागत से 4 रोड़े बना प्रस्तावित हुई है.जिसमें किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए नगर निगम सभागार मे एक मीटिंग बुलाई गई जिसमें इलाके के प्रमुख लोगों व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों एवं यातायात विभाग, केस्को विभाग के कर्मियों के साथ एक बैठक की गई. जिसमें सड़क बनाने की योजना के बारे मे विस्तार से चर्चा की गई और उनसे सुझाव लिया गया.मुख्य अभियंता एस.एफ.ए जैदी नें बताया कि Nh24 के पास दो और बगिया क्रॉसिंग के पास दो सड़के बना प्रस्तावित हुई है .उनका कहना था कि अगस्त में इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी होनी है. इसीलिए इलाकाई लोगों से आपस में समन्वय ठीक बैठे और कार्य अच्छे से हो सके.साथ ही यातायात विभाग और लोगों से सुझाव भी मांगा गया. इसके लिए मीटिंग बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि 6 अगस्त इसकी टेंडर प्रक्रिया की जाएगी. इसके बाद 15 अगस्त तक का सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.