*स्वागत व अभिनन्दन समारोह*
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने आज उत्तर प्रदेश विधान सभा अघ्यक्ष के मीडिया प्रभारी बी डी राय व भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री विनय मिश्रा को भगवान राम की फोटो, गीता संदेश व साई बाबा का रूपटटा पहनाकर का स्वागत व अभिनन्दन किया। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के तत्वावधान मे राष्ट्र रत्न सम्मान-2024 के सम्मान समारोह मे चाइनामैन गेदबाज कुलदीप यादव के साथ आप का भी सम्मान होना था, अति व्यस्त कार्यक्रम के कारण आज उनको सम्मानित कर संस्था को गर्व महसूस हो रहा है। इस कार्यक्रम मे एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव व डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल, रोवर्स क्लब के निवर्तमान अघ्यक्ष अनिल राय मौजूद रहे।