समाज सेवा समिति ने गरीब बच्चो को बांटे नि:शुल्क यूनिफॉर्म पाठ्यसामग्री
कानपुर नगर के जाजमऊ स्तिथ राज रानी गेस्ट हाउस में समाज सेवा समिति द्वारा क्षेत्र सैकड़ों गरीब बच्चो को ड्रेस कापी किताब स्टेशनरी आदि निशुल्क वितरण की वितरण समारोह में बच्चों को बांटी यूनिफॉर्म, वा स्कूल सामग्री पाकर बच्चों खिले चेहरे कानपुर जाजमऊ राजरानी गेस्ट हाउस में स्कूल में मौजूद इस निशुल्क यूनिफॉर्म में स्कूल सामग्री वितरण समारोह के बारे में विस्तार पूर्वक सभी को जानकारी दी गई।समाज सेवा समिति के अध्यक्ष साजिद सिद्दीकी ने बताया कि निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि मन्नत गुरु मां मौलाना उमर फारूक हादी मौलाना अब्दुल कादिर मोहम्मद फुरकान विधायक प्रतिनिधि शिखर बाजपेई डॉक्टर मोहम्मद नासिर खान एम डी नासिर हॉस्पिटल द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।समाज सेवा समिति निशुल्क शिक्षा स्कूल में छात्र-छात्राओं के अभिभावक मजदूरी का कार्य करते है। यूनिफॉर्म मिलने से सभी बच्चों के खिले चेहरे इस दौरान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष साजिद सिद्दीकी व समिति पदाधिकारी के द्वारा आए हुए सभी अतिथि स्वागत सत्कार गया। जिससे सभी बच्चे एक समान बिना भेदभाव के शिक्षा ले सकें। बच्चे देश के कर्णधार है। इनकी शिक्षा दीक्षा में अध्यापकों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। अभिभावकों को भी चाहिए की वह बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जरूर भेजे। जिसमें मुख्य रूप सेसमाज सेवा समिति में आए हुए अतिथियों को तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कार्यक्रम में मोहम्मद आसिफ महानगर सचिव ने बताया शिक्षा का ये निशुल्क कार्य सभी कामों से बढ़कर है बच्चे देश के भविष्य है।नासिर खान कानपुर हाजी समीम आजाद पूर्व पार्षद फखर इकबाल पार्षद राशिद जमाल शहजाद अहमद समाजसेवी जरीना खातून पूर्व पार्षद मानेंस दीक्षित मोहम्मद इरशाद मोहम्मद गुड्डू साहिबे आलम मोहम्मद जावेद, इत्यादि लोग मौजूद रहे।