पूर्व विधायक राम कुमार ने सपा सांसदों को पत्र लिखा

 

उत्तर प्रदेश के समस्त सपा सांसदों को प्रेषित पत्र में पू्र्व विधायक रामकुमार एडवोकेट ने शुक्लागंज के लिए स्वीकृत मार्जिनल बांध शीघ्रातिशीघ्र निर्माण कराने की मांग की है प्रदेश के सांसदों को प्रेषित पत्र में पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट ने बताया है कि प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ की विभीषिका से शुक्लागंज वासियों को हमेशा हमेशा के लिए निजात दिलाने हेतु क्षेत्रीय विधायक स्व दीपक कुमार की मांग पर तत्कालीन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने सात किलोमीटर शुक्लागंज से जाजमऊ पुल तक मार्जिनल बांध की घोषणा की थी जिसके क्रम में मार्जिनल बांध के निर्माण हेतु जल संसाधन नदी विकास गंगा संरक्षण मंत्रालय के गंगा बाढ़ आयोग क्षेत्रीय कार्यालय पटना द्वारा स्वीकृत पत्र संख्या 2/3/2016/ उन्नाव -उ प्र/ जी एफ टी सी/ला -24-26 दिनांक 14/06/2016 एवं केन्द्रीय जल संसाधन विकास एवं गंगा बाढ़ नियंत्रण मंत्रालय भारत सरकार की बैठक दिनांक 06-03-2017 जिसके Para-3(i) में राज्य सरकार को आदेशित किया है ” “कि स्वीकृत मार्जिनल बांध 2018-19” तक अनिवार्य रूप से निर्माण पूरा करा लें 134 करोड़ रुपए बांध निर्माण के लिए स्वीकृत हुए लेकिन कार्यदाई संस्था अधिशासी अभियंता शारदा खण्ड सिंचाई विभाग उन्नाव की भ्रष्ट कार्यशैली के कारण आज तक स्वीकृत बांध का निर्माण नहीं हो सका जिससे प्रतिवर्ष बरसात के सीजन में आने वाली गंगा बाढ की चपेट में नगरपालिका परिषद शुक्लागंज की दो लाख आवादी बाढ़ के पानी से घिर जाती है जिन्हें बाढ़ के दौरान खानाबदोशों जैसा जीवन गुजारना पड़ता है यदि स्वीकृत बांध का निर्माण हो जाय तो शुक्लागंज के लोगो को हमेशा हमेशा के लिए बाढ़ से मुक्ति मिल जाएगी साथ ही बांध के ऊपर आवागमन हेतु ट्व लेन रोड से शुक्लागंज में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी, पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट ने समाजवादी पार्टी के समस्त सांसदों से प्रश्नगत प्रकरण को लोकसभा में रखते हुए शीघ्र बांध निर्माण कराने आदेश जारी करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *