माह भीतर ही,झकरकटी बस स्टेशन का शुरू होगा कायाकल्प
विधायक मैथानी के प्रयास से,22073 स्क्वायर मीटर एरिया का निर्माण, ₹ 143 करोड़ रूपये से होगा और बदलेगी सूरत
विधायक जी ने बताया कि कानपुर का झकरकटी बस स्टेशन आने वाले समय में यात्री सुविधाओं के लिहाज से अपनी एक अलग पहचान बनाएगा। गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी के प्रयास से 143 करोड़ की लागत से झकरकटी बस स्टेशन की सूरत संवरेगी। यहाँ पर शापिंग कॉम्पलेक्स, सिनेमाघर सुविधाजन रिटायरिंग रूम सहित कई नई सुविधाएं मिलेगी। डिजाइन के लिहाज से भी यह लोगों को नए स्वरूप में आनंद एवं अत्याधुनिक सुविधा देगा।जिसका शिलान्यास पूजन कराके, अविलम्ब,माह भीतर ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। विधायक जी ने बताया कि झकरकटी बस स्टेशन से प्रदेश के सभी 75 जिलों एवं आस-पास के प्रदेशों में भी पहुँचने के लिए लगभग 1500 से अधिक बसों का संचालन होता है। बस स्टेशन के अन्दर 1787 वर्गमी. जमीन मेट्रो ने ली है। जिसमें बस स्टेशन के अन्दर मेट्रो का काम चल रहा है। जिसके कारण बस स्टेशन का महत्व और अधिक बढ़ गया है।
गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने झकरकटी बस स्टेशन की
कायाकल्प के लिए पहले सदन में अपने भाषण में बोल करके और याचिका लागई थी। फिर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से आग्रह करने के बाद,मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशेष अनुकंपा से स्वीकृति कराने में सफलता प्राप्त किया। विधायक ने बताया कि, आज परिवहन मंत्रालय एवं सदन में दयाशंकर जी से बात कर शिलान्यास पूजन जल्दी करने का आग्रह किया। विधायक जी ने बताया कि झकरकटी बस स्टेशन के जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिलने के बाद, टेंडर प्रकिया भी पूर्ण कर ली गई है। मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं परिवहन मंत्री दया शंकर जी से जल्दी ही, शिलान्यास कराकर कार्य को प्रारंभ कराया जाएगा।
विधायक ने बताया कि उक्त बस स्टेशन के पुर्ननिर्माण एवं कायाकल्प
हेतु 7 मंजिल की बिल्डिंग का प्रावधान है। जिसमें 2 मंजिल बेसमेट में तथा 5 मंजिल ऊपर की तरफ निर्माण होना है। जिसमें यात्रियों एवं बस संचालन से सम्बन्धित सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होगी।
झकरकटी बस स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं—
झकरकटी बस स्टेशन फाइव स्टार जैसा बहुमंजिला भवन बनेगा। इसमें वातानकूलित प्रतीक्षालय, शॉपिंग माल, मनोरंजन के साधन, यात्रियों के ठहरने के लिए कमरे, समय सारणी की जानकारी देने को इलेक् ट्रानिक डिस्प्ले, चालकों व परिचालकों के लिए विश्रामालय, मोबाइल चार्जिंग प्लाइंट, एडवांस टिकट बुकिंग काउंटर, यात्रियों के लिए मुफ्त वाई फाई, आनलाइन टिकट बुकिंग, दैनिक यात्रियों के लिए आनलाइन एमएसटी, बसों की आनलाइन स्थिति देखी जा सकेगी। होटल, रेस्टोरेंट, माल बनाने के साथ टीवी भी लागए जाएंगे। साथ ही वाहनों की पार्किंग इलेक्ट्रानिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बस स्टेशन परिसर में रहेंगे। बस स्टेशन विकसित होने के बाद आनलाइन टिकट बुकिंग पर जोर रहेगा। जिससे डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा मिल सके।
-विपिन दुबे,विधानसभा कार्यालय प्रभारी
29.07.2024