कानपुर
एटीएम बदल कर फ्रॉड करने में माहिर अपराधी को चकेरी पुलिस ने धर दबोचा, 75एटीएम कार्ड व 34220₹ बरामद
कानपुर की चकेरी पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर रामादेवी से लखनऊ फ्लाईओवर डाइवर्जन से पुलिस ने एटीएम जालसाज को धर दबोचा । पकड़े गए 28 वर्षीय अभियुक्त ने अपना नाम सूरज सिंह उर्फ छोटू बताया जो उन्नाव जनपद के निवासी है और वर्तमान में पीजीआई लखनऊ के पास वृंदावन सोसाइटी में राह रहा है ।
पुलिस के अनुसार विगत कई दिनों से अलग अलग स्थानों से शिकायत आ रही थी कि एटीएम कार्ड धारकों के साथ एटीएम में रुपये निकलते वक्त एटीएम कार्ड बदल कर या उनसे जानकारी हासिल कर धोखाधड़ी की जा रही थी । इन सभी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सभी थाने अपने मुखबिरों के जरिये इन एटीएम जालसाज को पकड़ने में जुट गए इसी क्रम में चकेरी पुलिस ने बाजी मारते हुए मुखबिर की सटीक सूचना से सूरज को धर दबोचा, सूरज के पास से कुल 75 अलग अलग एटीएम बरामद हुए है और 34हज़ार 220 रुपये भी बरामद हुए है ।
पुलिस के अनुसार कुछ मिनटों की भी देरी हो जाने पर अभियुक्त हाथ आते आते रह जाता, अभियुक्त रामादेवी फ्लाईओवर पर नौबस्ता से लखनऊ की और जाने वाले रास्ते पर डार्यवर्जन पर कही जाने की फिराक था जिसे मौके से पकड़ लिया गया है अभियुक्त के ऊपर पहले से ही 4 मुकदमे दर्ज है । अभी पूछ ताछ जारी है सम्भवता अपराधी से और भी जानकारियां मिल सकती है ।