कानपुर

 

यमुना नदी में नहाने गए चार दोस्त डूबे: ग्रामीणों ने दो दोस्तो की बचाई जान, सर्च ऑपरेशन कर अन्य दो दोस्तो की तलाश में जुटी पुलिस

 

 

एंकर – कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र स्थित यमुना नदी में नहाने गए रहे चार दोस्त अचानक नदी में डूबने लगे। जहां डूब रहे युवकों की चीख पुकार सुनकर नदी किनारे मौजूद ग्रामीणों ने यमुना नदी में डूब रहे दो दोस्तो की जान बचा ली,साथ ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी।जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो युवकों को हमीरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया है।वही पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे लापता अन्य दो युवकों की तलाश में जुटी हुई है।वही ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

 

वी ओ – जानकारी के मुताबिक सजेती थाना क्षेत्र के हरदौली गांव के रहने वाले अवधेश सचान के घर पर कथा का आयोजन था। अवधेश का नौसेना में तैनात बेटा अंकित सचान छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। इस दौरान घर में चल रही कथा में शामिल होने आए दोस्त अंकित सचान के साथ उसका छोटा भाई कपिल समेत अंकित का मौसेरा भाई घाटमपुर थाना क्षेत्र के रार पतारी का रहने वाला 17 वर्षीय कृष्णा व घाटमपुर का रहने वाला दोस्त दीपक गुप्ता के साथ सोमवार देर शाम यमुना नदी में चारों दोस्त नहाने गए थे। जहां नहाने के दौरान चारो दोस्त नदी में अचानक डूबने लगे। वही नदी में डूब रहे चारो युवकों की शोरगुल सुनकर नदी किनारे मौजूद ग्रामीणों ने अंकित सचान और दीपक गुप्ता को नदी से बाहर निकालकर इस घटना की सूचना पुलिस को दी।जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में दोनो युवकों को जिला अस्पताल हमीरपुर पहुंचाया।वही पुलिस ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाने के साथ नदी में जाल लगाया है। लेकिन देर रात तक दोनो दोस्तो का कुछ पता नही चल सका है। वही ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया कि दो दोस्तो को ग्रामीणों ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। वही नदी में डूब गए अन्य दो युवकों की तलाश की जा रही है। नदी में जाल लगाया गया है। गोताखोरों की टीम को सूचना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *