कानपुर
उमस भरे इस मौसम में बिजली का जाना आम जनता के लिए बड़ी समस्या का कारण बन जाता है।लेकिन लगातार बढ़ती बिजली की खपत से ट्रांसफॉमर्स पर लोड बढ़ रहा है और फाल्ट की स्थिति में उत्पन्न हो रही है।जिसको लेकर जब हमने केस्को मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला से बात की तो उन्होंने बताया कि लोड बढ़ने के चलते फाल्ट्स हो रहे हैं। हालांकि तापमान में तो इस समय गिरावट है लेकिन उमस के मौसम में बिजली की खपत बढ़ रही है और नमी कारण केबल बॉक्स मे फाल्ट हो रही है।ऐसे में कई इलाकों में शटडाउंस भी लिए जा रहे हैं।जिसकी जानकारी समाचार पत्र और एक्स के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि रात 10 बजे के बाद कहीं भी शटडाउन ना हो जिससे आम जनता चैन की नींद सो सके।बावजूद उसके फाल्ट्स आ जाने की स्थिति में रात्रि में भी केस्को की टीमें सक्रिय रहती है और बड़े फाल्ट्स को भी कुछ समय मे ठीक कर जनता को राहत पंहुंचाई जाती है ।