कानपुर प्रेस क्लब में एक प्रेसवार्ता के दौरान हादी बेगम वफ्फ के पूर्व मुतवल्ली कली अब्बास ने बताया कि शिया वफ्फ बोर्ड की एक सम्पत्ति है हादी बेगम वफ्फ बोर्ड के नाम से है इस सम्पत्ति में ऐनुल हसन नकवी अपना कब्जा जमाने है जिनको शिया वफ्फ बोर्ड ने दो वर्ष पहले मुतवल्ली बनाया था तब से अभी तक कोई नेक कार्य न करके अवैध निर्माण कराना अवैध कार्यों को कराना शुरू कर दिया और सहयोगी राशि का घोटाला करने का कार्य किया है इसमे ऐनुल हसन नकवी के साथ साथ उनके भाई और की लोग मिले हुए हैं इस वावत बोर्ड को कई बार शिकायत करी गयी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी है ,,हादी बेगम वफ्फ के पूर्व मुतवल्ली कली अब्बास ने यह भी बताया कि ये सम्पत्ति 1957 से उनके पूर्वजों के नाम से थी उसके बाद भी वफ्फ बोर्ड द्धारा अभी कोई कार्यवाही नहीं की गयी
2024-07-30