कानपुर
कानपुर के बिधनू में आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे पीछे चल रही छात्र छात्राओं से भरी स्कूल बस ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे में स्कूल बस में सवार छात्र छात्राएं बाल बाल बचे। एक छात्र को गंभीर चोंट आई है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने छात्र छात्राओं को ऑटो से घर भेजवाया है। पुलिस ने घायल छात्र को बिधनू सीएचसी भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
वी ओ – बिधनू थाना क्षेत्र के शिवगंज चौराई गांव के रहने वाले विनय शंकर ने बताया कि वह लक्ष्मणपुर गांव स्थित वीणा वाणी पब्लिक स्कूल की बस चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। मंगलवार दोपहर वह स्कूल से छात्र छात्राओं को बस में लेकर घर छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही वह कानपुर सागर हाइवे पर स्थित गढ़ेवा मोड़ के पास पहुंची ,,तभी आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे में छात्र छात्राओं में चीख पुकार मच गई। यहां से निकल रहे राहगीरों ने बस से छात्र छात्राओं को बाहर निकालने के लिए पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने छात्र छात्राओं को ऑटो से घर भेजा है। इसके साथ पुलिस ने गंभीर घायल बिधनू थाना क्षेत्र के धीरपुर के रहने वाले वीरसिंह के बेटा ऋतिक सिंह जो प्ले ग्रुप का छात्र है। पुलिस ने घायल छात्र एंबुलेंस से बिधनू सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर छात्र को घर भेजा है। छात्र के सिर और हाथ में चोंट आई है। बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में स्कूल बस में सवार छात्र बाल बाल बचे हैं। एक छात्र को गंभीर चोंट आई थी, उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। अन्य छात्र छात्राओं को ऑटो और निजी वाहनों से घर भेजा गया है।