कानपुर द्वारा विश्व ओ आर एस सप्ताह के अवसर पर छोटी गुटैया स्वरुप नगर में जागरुकता कार्यक्रम
कानपुर, भारतीय बालरोग अकादमी कानपुर द्वारा विश्व ओ आर एस सप्ताह के अवसर पर प्रेरणा विद्यालय जूनियर हाईस्कूल छोटी गुटैया स्वरुप नगर में ओ आर एस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आशीष विश्वास,डॉ अमितेश यादव डॉक्टर नेहा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में गाइनी एच ओ डी डॉक्टर रेनू गुप्ता मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थी।
डॉक्टर रेनू गुप्ता ने बताया कि भारत में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को दस्त होने पर ओ आर एस का घोल पिलाया जाता है विकासशील देशों में 5 साल से कम उम्र में मरने वाली बच्चों की मृत्यु का प्रमुख कारण दस्त है।
डॉक्टर आशीष विश्वास ने बताया कि ओ आर एस घोल न सिर्फ बनाना आसान है बल्कि इसे पीना भी बहुत आसान है इसी वजह से दुनिया भर में शरीर में पानी की कमी के इलाज के लिए डब्लू एच ओ ओ आर एस का घोल पीने की सलाह दी जाती है इसे दिन में कई बार पीना चाहिए और पीने के बाद उल्टी हो जाती है तो इससे घबराना नहीं चाहिए।
डॉक्टर अमितेश यादव ने बताया कि बाजार के खुले प्रदार्थ और कटे फल नहीं खाना चाहिए पानी उबालकर पीना चाहिए ,भोजन के पहले साबुन से हाथ धोना चाहिए और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
डॉक्टर नेहा अग्रवाल ने इस वर्ष कि थीम के विषय मे विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल नन्हीं धर, रेहाना खान, रुचि, नीलम, इन्दु प्रभा आदि टीचर मौजूद थी l
इसी क्रम में ओ आर एस पर कार्यक्रम वत्सल हॉस्पिटल कल्याणपुर में किया गया। जिसका संचालन डॉक्टर विवेक सक्सेना ने किया उन्होंने नर्शिंग स्टॉप वा अभिभावक को ओ आर एस के महत्व वा उसकी उपयोगिता के बारे में बताया ।