कानपुर
एंकर:—कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के निवासी गौरव श्रीवास्तव ने कानपुर प्रेस क्लब में न्याय कुछ गुहार लगाते हुए बताया कि वे बीसी चलाते थे जिनका पूरा लिखा-पढ़ी और साक्ष्य भी है पैसे का लेन-देन बैंक एकाउंट की डिटेल में है लेकिन अब कुछ लोग जबरन आरोप लगा रहे हैं कि पैसा ले रखा है दे नहीं रहे हैं इस बवात पुलिस ने भी झूठे 151 के मुकदमे में चालान कर दिया और एक भी नहीं सुनी उन्होंने कहा कि कहा वे बीसी का पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं कभी भी कोई दिक्कत समस्या नहीं हुई है लेकिन अब एक पूरा गिरोह मिलकर घर आकर परेशान कर रहा है और धमकियां भी दे रहा है इस मामले में पुलिस कोई सुनवाई भी नहीं कर रही है ,,, पीड़ित ने यह भी बताया कि अगर किसी व्यक्ति का कोई पैसा बाकि है तो साक्ष्य दिखाकर अपना पैसा भी ले जा सकते हैं लेकिन बिना वजह परेशान न किया जाए!