कानपुर
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने बैठक कर दी चेतावनी
अपने को बेडियों में जकड़ कर मुख्यमंत्री आवास तक पद यात्रा निकालेंगे
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को अपने खुन से लिखेगे पत्र
पुलिस प्रशासन ने नहीं किया न्याय
एंकर:—कानपुर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी की बैठक आज बर्रा 8 में सम्पन्न हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने चेतावनी दी है कि थानों में दिव्यांगजन कि रिपोर्ट जल्द दर्ज नहीं हुई, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन नहीं हुआ, थानो मे दिव्यांगजन के साथ सम्मान जनक व्यवहार नहीं हुआ, सभी पुलिस थानों में रैम्प कि व्यवस्था नहीं हुई तो अपने को बेडियों में जकड़ कर मुख्यमंत्री आवास तक पद यात्रा निकालेंगे और खुन से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे वीरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों के आस्वाशन के बावजूद आज तक दिव्यांग राजेश शुक्ला, दिव्यांग कृष्ण कुमार त्रिपाठी, दिव्यांग अशोक कुमार की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई यही नहीं विधायक सुरेन्द मैथानी द्वारा मुख्यमंत्री को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा, सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी की मांग को लेकर दिये गये ज्ञापन में निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने कार्यवाही करने की बजाय पुरानी योजनाओ का हवाला देकर आई जी आर एस का निस्तारण कर दिया गया है ये दिव्यांगजन के साथ दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने धोखा किया है वीरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया है कि दिव्यांगजन के साथ हर स्तर पर अन्याय हो रहा है दिव्यांगजन सरकार प्रशासन व सरकार की उपेक्षा का शिकार है!