एसीपी पनकी के द्वारा संपन्न हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

कानपुर। उत्तर प्रदेश ऑटो लोडर संयुक्त कल्याण समिति के तत्वावधान में पनकी साइट 3 मैं विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में एसीपी पनकी श्वेता कुमारी ने वृक्ष लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू जायसवाल और अनिल पाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में 101 वृक्ष लगाए गए। राजू जायसवाल ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि अगर हरित क्रांति लानी है तो वृक्ष लगाना अनिवार्य समझे। बढ़ते प्रदूषण से अगर निजात चाहिए तो वृक्षों का होना अति आवश्यक है। मीडिया प्रभारी राजेश गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वृक्ष लगाने की अपील कर रहे हैं हमें उनसे प्रेरणा लेते हुए एक वृक्ष मां के नाम अवश्य लगाना होगा ताकि हम आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा दे सकें। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्वेता कुमारी ने समिति के लोगों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की हरित क्रांति लाने के लिए समाज के अन्य संगठनों को भी आगे आना चाहिए। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत राजू जायसवाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विक्की जायसवाल प्रदेश महामंत्री मोनू यादव राकेश कोठारी विनय गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *