आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन
जहां पर भारी संख्या में नौजवान साथियों द्वारा रक्तदान किया गया।
विधायक अमिताभ बाजपेई प्रत्येक वर्ष जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं। जिससे समाज में संदेश दिया जाता है। केक आदि ना काटकर समाज को कुछ अच्छी चीज एवं लोगों का भला हो इसलिए रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं।रक्तदान करने वाले साथियों के नाम सैकड़ों है। नीरज सिंह, परिमल बाजपेई, शिखर बाजपेई, हरी ओम त्रिपाठी, सर्वेश यादव, पार्षद सुशील तिवारी, हरिओम पांडे, प्रशांत मोहन जायसवाल, अंकित सचान, करूणेश श्रीवास्तव, सुरभित जायसवाल, चेतन पांडे, चंकी गुप्ता,विजय अवस्थी, अंकित जायसवाल, मयंक अग्निहोत्री,केशव अग्निहोत्री, आशीष पांडेय, अवध किशोर मिश्र, शीनेष कुमार, आदित्य बाजपेई,पुण्य जैन, जय प्रसाद कन्हैया, लखन जायसवाल, निष्कर्ष पांडे, रोहित गौतम, आकाश गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह बाली, अनिल गुप्ता, आकाश यादव आदि सैकड़ों साथियों ने रक्तदान किया।