आज दिनांक 01/08/024 को भाजपा कार्यालय नवीन मार्केट में दोपहर 3 बजे सीसाम ऊ विधानसभा के उप चुनाव के निमित्त बैठक आहुत की गयी जिसमें बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रकाश पाल जी क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र उपस्थित रहे। क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल जी ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि जितने भी बूथ प्रवासी है प्रत्येक बूथ पर जितने भी प्रवासी है बूथों पर मतदाता बढ़ाने हेतु जितने भी नये मतदाताओं के फार्म भरे हैं तत्काल उसको पार्टी कार्यालय पर जमा करा दे जिससे फार्म समय से जमा हो सके,साथ ही सभी बूथों के प्रवासी रोज दो घंटे बूथ पर प्रवास करें,बूथ पर किस वर्ग के कितने लोग निवास करते हैं उसका पूरा डाटा अपनी डायरी में लिख कर रखें।सभी मोर्चा के अध्यक्षों को निर्देशित किया की बूथों से प्राप्त वर्ग स मतदाताओं से सम्पर्क प्रारम्भ कर उनकी समस्या सुने साथ ही यथा सम्भव निस्तारण करायें। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहां सभी प्रभावी कार्यकर्ताओं को बूथ का प्रवासी बनाया गया है इसलिए हर एक बूथ पर प्रभावी मेहनत करनी है। जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ता समय पर बैठक में आये और अपने बूथ पर रोज प्रवास कर प्रभावी तरह से सम्पर्क करें।अगर कोई बूथ अध्यक्ष सक्रिय नहीं हो रहा या कार्य करने में असमर्थ हो तो तत्काल उसके स्थान पर दूसरा कार्यकर्ता खड़ा करके कार्य करें।बूथ पर रहने वाले सभी पुराने कार्यकर्ता से संवाद स्थापित करें एवं बूथ पर रहने वाले प्रभावी लोगों से सम्पर्क कर उनका नाम पता मोबाईल नम्बर कार्यालय को उपलब्ध करा दें। जिलाध्यक्ष दीपू पाण्डेय ने बैठक में आये हुये सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये बैठक समापन की घोषणा की।बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता जी, संतोष शुक्ला, अवधेश सोनकर,आनंद मिश्रा,राजू शर्मा,पूनम कपूर,रंजीता पाठक,सरोज सिंह,आशा पाल,कपिल गुप्ता,सुनील जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी सहित सभी मोर्चों के अध्यक्ष उपस्थित रहे राघवेन्द्र मिश्र मीडिया प्रभारी।
2024-08-01