*दिनांक 1 अगस्त 2024
सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में पीड़ीए मिशन अभियान आरंभ 1 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा*
*युवा टीम को नए मतदाता बनाने के लिए फॉर्म 6 दिए गए तथा ऑनलाइन सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए भेजेंगे*
*पीड़ीए सर्वेक्षण टीम 48 मतदान केद्रों का सर्वेक्षण करेगी असुविधाओं का आकंलन कर जिलाधीश को ज्ञापन देगी*
*हाजी फजल महमूद*
कानपुर गुरुवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में पीडीए मिशन आज से आरंभ होकर 13 अगस्त 2024 तक चलेगा पीडीए मिशन के पहले दिन पीड़ीए अभियान टीम ने संपर्क परिवार अभियान के कार्यकर्ताओं को रामबाग में संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि युवा टीम को नए मतदाता सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में बनाने के लिए फॉर्म 6 टीम से ले ले तथा कुछ ऑनलाइन मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए डिजिटल का भी प्रयोग करें।।
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पीड़ीए टीम 13 अगस्त तक 275 बूथ परिवारो से संपर्क के अलावा क्षेत्र की जन समस्याओं का भी व्यापक आकंलन करेगी तथा इसके अलावा क्षेत्र के 48 मतदान केद्रों में असुविधाओं का भी सर्वेक्षण करेगी इसके संबंध में जिलाधीश को एक ज्ञापन सौपा जाएगा।।
बैठक मे प्रमुख रूप से के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, नंदलाल जयसवाल,अरमान खान,हाजी अयूब आलम,सत्यनारायण गहरवार,वरुण जयसवाल,आसिफ कादरी,संजय निषाद,इशरत इराकी,विकास मिश्रा,वार्ड प्रभारी संजय गुप्ता मालू,नियाज उस्मानी, जस्वेन्द्र निषाद आदि लोग मौजूद रहे।।