*Big news update*
*पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष के सिंडीकेट की पोल खुलते ही कंपनी की बंद*
*पुलिस को साक्ष्य मिलते ही सुनील शुक्ला ने की कंपनी बंद*
पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष के जेल जाते ही कंपनी बंद
मेसर्स बालाजी इंजीनियरिंग वर्क मालिक सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला की को-पार्टनर है अवनीश दीक्षित की पत्नी
ईपीएफओ घोटाले में करोड़ों रुपये कर्मचारियों का गबन करने के बाद जैसे ही पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष जेल गए और कंपनी के गबन के साक्ष्य केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार जी एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार और डीसीपी सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी को सौंपे वैसे ही सुनील शुक्ला ने मेसर्स बालाजी इंजीनियरिंग वर्क कंपनी को स्थाई रूप से बंद कर दिया है